👉 देश-विदेश की खबरें
🔹 कूच बिहार में मोर्टार शेल को पत्थरों के नीचे दबा देखा गया। सूचना पर मेखलीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
🔸 गाजा खाली करने की डेडलाइन खत्म, बड़े ऑपरेशन की आहट; बेंजामिन नेतन्याहू बोले- हमास को तोड़ डालेंगे
🔹 मुदुमलाई टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने 58 वर्षीय मैग्ना हाथी के निधन पर दुख व्यक्त किया। मैग्मा हाथी के निधन पर अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की
🔸गाजा पट्टी पर इजरायल का भीषण हमला जारी है। आसमान से उसके लड़ाकू जहाज लगातार बम बरसा रहे हैं। गाजा की सरहद से लगे इलाकों में इजरायली टैंक गोले दाग रहे हैं
🔹 ICICI बैंक ने पेश किया iFinance, एक जगह मिल जाएगी अलग-अलग बैंक अकाउंट की डिटेल
🔸 शारदीय नवरात्र शुरु होने के साथ ही गोंडा जिले में प्रसिद्ध और प्राचीन शक्तिपीठ मां बाराही देवी में इन दिनों श्रद्धालुओं की भीड़ काफी तेजी से बढ़ रही है।
🔸वायुसेना में विदेशी मशीन की विदाई, फाइटर जेट्स अब ‘अंगद’ और ‘उत्तम’ से लैस होंगे, बढ़ेगी ताकत
👉 उत्तराखंड की खबरें
🔸 उत्तराखंड में डेंगू का कहर, लगातार मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी
🔹 उत्तराखंड के केदारनाथ में सीजन की पहली बर्फबारी, खुशी से झूमे श्रद्धालु
🔸 साढ़े तीन माह बाद कार्बेट पार्क का बिजरानी व गिरिजा जोन पर्यटकों के लिए खुल गया।
🔹 उत्तराखंड में टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स का गठन किया जाएगा। सीएम धामी ने इस बात की जानकारी दी है। इसके अलावा अवैध शिकार में शामिल लोगों पर एनएसए और गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।
🔸 उत्तराखंड में पहाड़ों में लगातार बढ़ रहा गुलदार का आतंक, दहशत में लोग
👉 खेल जगत की खबरें
🔹 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की शानदार जीत, इंग्लैंड को हराया