तालिबान सरकार ने कहा कि अफगानिस्तान पर भारत द्वारा बुलाई गई पहली क्षेत्रीय बैठक उसके हित में थी। उन्होंने कहा कि तालिबान सरकार भारत के साथ अच्छे राजनयिक संबंध चाहती है।
यह पहली क्षेत्रीय बैठक थी
15 अगस्त को तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद भारत द्वारा बुलाई गई यह पहली क्षेत्रीय बैठक थी। आयोजित बैठक में ईरान के सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव रियर एडमिरल अली शामखानी, रूस की सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पेत्रुशेव और कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान तथा उज्बेकिस्तान की सुरक्षा परिषद के प्रमुख शामिल हुए। यह बैठक भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित हुई थी । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बार फिर कहा कि भारत अफगानिस्तान को मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल किसी भी देश के खिलाफ नहीं किया जाएगा
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने सरकार की नीति को दोहराते हुए कहा कि अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल किसी भी देश के खिलाफ नहीं किया जाएगा।