11 नवंबर को श्री शिवराज सिंह राणा, क्षेत्राधिकारी महोदय कपकोट थानाध्यक्ष काण्डा श्री मनोहर सिंह के साथ थाना क्षेत्र के दूरस्थ गांव खाती में गये तथा स्थानीय ग्रामीणों के साथ जागरूकता गोष्ठी की गई। जिसमें महोदय द्वारा ग्रामीणों को वर्तमान में बढ़ रहे साइबर क्राइम/ऑनलाइन धोखाधड़ी आदि के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए उससे बचाव के तरीकों के बारे में बताया गया।
कानूनी अधिकारों, मानव तस्करी, नशे के दुष्परिणामों आदि के सम्बन्ध में दी गयी जानकारी
साथ ही घरेलू हिंसा व महिलाओं के कानूनी अधिकारों, मानव तस्करी, नशे के दुष्परिणामों आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गई और सोशल मीडिया के प्रयोग के सम्बन्ध बताते हुए कहा की फेसबुक इंस्टाग्राम आदि में अनजान व्यक्तियों से दोस्ती ना करें, नौकरी लगाने/लाटॅरी लगने आदि के नाम पर कॉल करने वाले अनजान व्यक्तियों एवं मोबाईल में आने वाले इस प्रकार के संदेशों पर अपनी प्रतिक्रिया ना दें तथा किसी भी प्रकार के प्रलोभनों में ना आएं। साथ ही लोगों को किरायेदारों/मजदूरों आदि का पुलिस सत्यापन कराये जाने व यातायात नियमों का पालन करने आदि के सम्बन्ध में बताया गया।
गौरा शक्ति एप्प, public eye app, के बारे में जानकारी दी गयी
ग्रामीणों को वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस द्वारा संचालित गौरा शक्ति एप्प, public eye app, देवभूमि एप्प तथा साइबर हैल्पलाईन न0- 155260, महिला हैल्पलाईन न0-1090 व हैल्पलाईन न0-112 आदि के संबंध में भी जानकारी दी गयी।