उत्तराखंड: बेंगलुरु में हुआ रोड शो, उत्तराखंड ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 के लिए इतने करोड़ के एमओयू किए साइन

उत्तराखंड ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 दिसंबर में आयोजित होने वाला है। जिस पर बेंगलुरू में रोड शो हुआ।

यह कंपनिया शामिल

जिसमें शनिवार को उत्तराखंड सरकार और 18 कंपनियों के बीच बेंगलुरु रोड शो में कुल 4600 करोड़ के MoU किए गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन कंपनियों में भारत सेमीकंडक्टर सोसायटी (सेमीकंडक्टर विनिर्माण इकोसिस्टम के लिए एमएसएमई इकाइयों का क्लस्टर), हेज प्रिसिजन प्रोडक्ट्स लिमिटेड (ऑटो कंपोनेंट प्लांट), रेडवुड ग्रुप (पर्यटन रिज़ॉर्ट), केईसी एग्रीटेक (वैकल्पिक ऊर्जा), हिमालयन बास्केट (एफपी विनिर्माण), सिलेज एग्रो (पशु पोषण, चारा, भ्रूण स्थानांतरण और क्लस्टर आधारित डेयरी फार्मिंग), इंस्पायर (कौशल, महिला उद्यमिता), जीरोहार्म (मेडिकल कैनबिस), निशांत अरोमास (आवश्यक तेल), कुमाऊं हिमालयन बेवरेजेज लिमिटेड (पेय पदार्थ विनिर्माण संयंत्र), न्यूट्रियार्क प्राइवेट लिमिटेड (न्यूट्रास्यूटिकल्स, डीई पेड्रो शुगर इंडस्ट्रीज (अस्पताल), स्काईलार्क ड्रोन (ड्रोन सॉफ्टवेयर+स्किलिंग), सीडीएसई (इन्क्यूबेटर्स), त्रिलोकेश एक्सपोर्ट्स (लैबग्रोन डायमंड्स) शहरी क्षेत्र (इलेक्ट्रिक बसें विनिर्माण) शामिल हैं।