अच्छी खबर: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में भी बनेंगे दो सैनिक स्कूल

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के मैदानी जिलों में दो सैनिक स्कूल चिह्नित करने के बाद अब सरकार पर्वतीय क्षेत्रों में भी दो स्कूलों के प्रस्ताव को तैयार कर रही है।

जानें-

जिसके बाद यह पहाड़ी क्षेत्रों में भी सैनिक स्कूल बनाए जाएंगे। इसमें एक स्कूल गढ़वाल मंडल तो दूसरा कुमाऊं मंडल में प्रस्तावित है। इनका प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। कुछ समय पहले शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने सैनिक स्कूलों के लिए भूमि और भवन चिह्नित करना शुरू कर दिया है।