उत्तराखंड: खेल महाकुंभ का आगाज, राज्यपाल ने किया उद्घाटन, इतने प्रतिभागी कर रहे प्रतिभाग

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में 31 अक्टूबर से खेल महाकुंभ का आयोजन शुरू हो गया है।

कल 31 अक्टूबर से शुरू हुआ खेल महाकुंभ

खेल महाकुंभ कल से शुरू हो गया है। इस संबंध में खेल मंत्री ने बताया था कि न्याय पंचायत, विकास खण्ड, जनपद स्तर तथा राज्य स्तर पर किया जायेगा। खेल महाकुम्भ-2023 का आयोजन दिसम्बर 2023 के अंतिम सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक चार लाख से अधिक प्रतिभागी इसमें प्रतिभाग करेंगे। पहली बार न्याय पंचायत स्तर पर पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि दी जाएगी।

राज्यपाल ने किया उद्घाटन

जिस पर कल हल्द्वानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मंगलवार को खेल महाकुंभ का उद्घाटन राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि युवा उत्तराखंड को खेल के क्षेत्र में नई पहचान दिलाएंगे। खेल मंत्री ने कहा कि वर्ष 2024 में 38वें नेशनल गेम्स हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे।