May 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

टोक्यो ओलिंपिक : नीरज चोपड़ा ने 86.65 मीटर दूर भाला फेंक फाइनल में किया प्रवेश

 4,255 total views,  2 views today

टोक्यो ओलिंपिक: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा धमाकेदार प्रदर्शन करके फाइनल में प्रवेश कर लिया है ।  उन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड में
86.65 मीटर दूर भाला फेंककर  फाइनल में प्रवेश किया है  । इस प्रदर्शन के बाद उनसे मेडल की उम्मीद बढ़ गई है । आपको बतादे कि  फाइनल में सीधे प्रवेश पाने के लिए 83.50 मीटर का थ्रो होना चाहिए। नीरज अब 7 अगस्त को फाइनल मुकाबला खेलेंगे। वहीँ शिवपाल सिंह ने पहले प्रयास में 76.40 मीटर दूर भाला फेका है । 16 ग्रुप के एथलीटों में  अभी 5 वें स्थान पर हैं । हर एथलीट को तीन बार मौका मिलेगा ।

नीरज स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं


नीरज  हरियाणा के पानीपत से हैं । वह विश्व स्तरीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं।
उन्होंने 2016 में पोलैंड में हुए आईएएएफ U-20 विश्व चैंपियनशिप में 86.48 मीटर के जूनियर रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था । नीरज चोपड़ा ने दक्षिण एशियाई खेलों में 82.23 मीटर के थ्रो के साथ एक और स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
इसके बाद 2017 में नीरज ने 85.23 मीटर तक जैवलिन थ्रो कर एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

आज होगा भारतीय हॉकी महिला टीम का सेमीफाइनल मैच

वहीँ भारतीय हॉकी महिला टीम आज फाइनल में जगह बनाने के लिए उतरेगी ।  लवलीना बोरगोहन
पहले ही मुक्केबाजी में  पदक पक्का कर चुकी है । अब सेमीफाइनल के लिए खेलेंगी ।