अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज 2023 में चिराग सेन पुरुष एकल वर्ग में सेमी फाइनल में पहुंच गए हैं ।
शानदार प्रदर्शन
क्वार्टर फाइनल में चिराग सेन ने इंडिया ( अल्मोड़ा) के ही आदित्य जोशी को 23-21, 21-14 से हराया व प्रीक्वार्टर फाइनल में चिराग सेन ने भरत राघव को 21-10, 14-21व 21-14 से हराया। पुरुष युगल में भी चिराग सेन एवम् ध्रुव रावत की जोडी सेमीफानल में पहुंच गई हैं। ध्रुव रावत एवम चिराग सेन की जोडी ने क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड के कंजननिकेरी वांग एवम् लैथरपोंग नरूसेट की जोड़ी को 21-19 एवम् 21-18 से हराया। प्रीक्वार्टर फाइनल में अचुतदित्य राव एवम् वेंकट हरसा वी आर वीरा रेड्डी की जोडी को 14-21, 21-15 , 21-13 की जोड़ी को हराया।
चयनित व काव्या की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंची
मिक्सड डबल में अल्मोड़ा, उत्तराखण्ड के ही चयनित जोशी एवम् काव्या गुप्ता (दिल्ली) की जोड़ी भी सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। क्वार्टर फ़ाइनल में चयनित एवम् काव्या की जोड़ी ने आयुष मखीजा व दीक्षा चौधरी की जोड़ी को 21-15 , 24-22 से हराया।
दी शुभकामनाएं
खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखण्ड बैडमिंटन परिवार , खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने चिराग़ , ध्रुव व चयनित की बधाई देते हुए सेमी फाइनल के लिये शुभकामनाएँ प्रेषित की है ।