नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। आजकल साइबर ठगों का जाल लगातार बढ़ता जा रहा है। जो आम जनता को अपना शिकार बना रहें हैं।
जानें पूरा मामला
एक ऐसी मामला नैनीताल से सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार यहां शहर में आदर्शग्राम निवासी एक युवती को इंस्टाग्राम पर एक युवक ने आईफोन गिफ्ट करने का झांसा देकर ठग लिया। युवती ने तहरीर देकर बताया कि इंस्टाग्राम पर आईडी पर बरखा मुस्तफा नामक युवक से कुछ वक्त तक दोस्त बनकर बरखा ने ऑनलाइन चेटिंग की। जिसके बाद आईफोन गिफ्ट कर पार्सल से भेजने की बात कही। इसकी स्लीप भी जी-मेल पर भेज दी गई। आरोप है कि स्लीप मिलने के बाद एक नंबर से मोबाइल पर कॉल आई, जिसमें पार्सल कस्टम ऑफिस में पड़ा होना बताया। पार्सल की एवज में 63 हजार रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा गया। उसने पैसे ट्रांसफर कर दिए। फिर युवक से संपर्क किया तो युवक ने खुद की आईडी ब्लाॅक कर दी। तब युवती को ठगी का अहसास हुआ।
जांच कर रही पुलिस
इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।