अमेंरीका ने पिछले 24 घंटे में युद्धग्रस्त अफगानिस्तान से 10 हजार से अधिक लोगों को बाहर निकाला है।
37 हजार लोगों को अफगानिस्तान से बाहर लाया है
एक वक्तव्य में व्हाइट हाऊस के एक अधिकारी ने बताया कि लगभग 28 अमरीकी सैन्य उड़ानों से काबुल से 10,400 लोगों को लाया गया। इस महीने की 14 तारीख से अब तक अमरीका लगभग 37 हजार लोगों को अफगानिस्तान से बाहर लाया है। जुलाई के अंत तक करीब 42 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों तक पहुंचाया गया। अमरीकी अधिकारी ने बताया कि गठबंधन के 61 विमानों से करीब 5,900 लोगों को अफगानिस्तान से बाहर निकाला गया।
काबुल से लोगों को लाने के प्रयास तेज़ी से
अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बताया कि अमरीकी सैनिकों की देखरेख में काबुल हवाई अड्डे से लोगों को लाने के प्रयास तेजी के साथ किए जा रहे है ।