March 21, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

नैनीताल: वीरभट्टी पुल के पास बंद हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे पर यातायात हुआ सुचारू, लोगों ने ली राहत की सांस

 2,875 total views,  4 views today

वीरभट्टी पुल के पास बंद हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे लगातार भूस्खलन के कारण आज पांचवे दिन खुल गया है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग के इंजीनियर 21 अगस्त से ही सड़क खेालने की कोशिशों में जुटे थे। जिसके बाद आज चार दिन की काफी मशक़्क़त के बाद यह मार्ग यातायात के लिए खुल गया है।

वाहनों को लंबे रूट से तय करना पड़ रहा था सफर-

सड़क बंद होने के कारण कुमाऊं की ओर जाने वाले भारी माल वाहनों की आवाजाही बंद थी। इस वजह से जरूरी पेट्रोलियम, दूध सहित अन्य वाहनों को नैनीताल और रामनगर होते हुए भेजा जा रहा था। वही केमू बसें भी नैनीताल होते हुए भवाली और अल्मोड़ा की ओर भेजी जा रही थी। जिसके बाद आज सुबह करीब पौने नौ बजे रैम्प बनाकर यातायात सुचारू हो गया है। लेकिन अभी भी खतरा बना हुआ है।