उत्तराखंड: ब्लेंडर्स प्राइड मिस उत्तराखंड-2024 का फर्स्ट लुक का आयोजन, 32 प्रतिभागियों ने दिया इंट्रो

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में सिनमिट कम्युनिकेशन्स की ओर से ब्लेंडर्स प्राइड मिस उत्तराखंड-2024 का फर्स्ट लुक का आयोजन किया गया।

राज्यभर से पहुंची 16 से 26 साल तक की लड़कियां

इसका आयोजन जाखन स्थित हयात सेंट्रिक में शनिवार को किया गया। मिली जानकारी के अनुसार इस मौके पर 32 प्रतिभागियों ने मीडिया को अपना इंट्रो दिया। बताया कि प्रतिभागियों की लगातार ग्रूमिंग के बाद अलग-अलग सब टाइटल्स को लेकर कांटेस्ट कराए जाएंगे। इसके बाद ही मिस उत्तराखंड-2024 का ग्रैंड फिनाले होगा।