नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल के भवाली में स्थित विश्वविख्यात कैंची धाम के बाबा नीब करौरी महाराज के दुनियाभर मे भक्त है। देश विदेश से बड़ी संख्या में बाबा के दर्शन को भक्त आते है।
बाबा नीब करौरी महाराज की पूजा-अर्चना के साथ आशीर्वाद लिया
वहीं अब स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने बीते कल गुरूवार को परिजनों के साथ कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीब करौरी महाराज का आर्शीवाद लिया। मिली जानकारी के अनुसार साइना नेहवाल कुमाऊं भ्रमण पर आई हैं। साइना एक घंटे तक मंदिर में रुकी और बाबा का ध्यान लगाया। साथ ही बाबा नीब करौरी महाराज की पूजा-अर्चना के साथ आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की।