हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी ने सशक्त भू कानून की बात करने वाली सरकार से भू माफियाओं के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की है।
हल्द्वानी में भू कानून को लेकर हुई रैली
जिसको लेकर हल्द्वानी में भू कानून को लेकर रैली हुई। जिसमें पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के बाद उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड में प्राकृतिक संसाधनों, जमीनों पर कानूनी, गैरकानूनी रूप से कब्जा करने वालों में राष्ट्रीय दलों / सरकारों, भ्रष्ट बेईमान नेताओं की बड़ी भूमिका है। उत्तराखंड की जनता एवं आंदोलनकारियों को भ्रष्टाचार व सत्ता के दुरुपयोग की कमाई, उनकी संपतियों के खिलाफ हल्ला बोल आंदोलन भी शुरू करना चाहिए।
जारी रहेगी लड़ाई
उपपा अध्यक्ष ने कहा कि भू माफियाओं, पूंजीपतियों द्वारा सरकारी मशीनरी से की जा रही ये चोरी और सीनाजोरी के खिलाफ भू कानून की लड़ाई लड़ने वालों को अपने अपने क्षेत्रों में इनके खिलाफ खुली लड़ाई शुरू करने की जरूरत है। उपपा उत्तराखंडी अस्मिता से हो रहे इस खिलवाड़ को बर्दास्त नहीं करेगी और इसके खिलाफ निरंतर लड़ाई जारी रखेगी।
यह लोग रहें उपस्थित
बैठक में उपपा के केंद्रीय महासचिव दीवान खनी, अमीन्नुर रहमान, एड. नारायण राम, केंद्रीय कोषाध्यक्ष विनोद जोशी, रामनगर से चिंता राम, नैनीताल जिला अध्यक्ष प्रकाश उनियाल, जगदीश ममगई, सुनील, वकील अहमद, एस . आर. टम्टा, दलीप कुमार,राजू गिरी, बिशन दत्त सनवाल, महेश जोशी, भूपाल धपोला, उछास के दीपांशु पांडे, राकेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।