उत्तराखंड: राज्यसभा की एक सीट के लिए 27 फरवरी को होगा मतदान

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में खाली हो रही राज्यसभा की एक सीट के लिए मतदान किया जाएगा।

आठ फरवरी को जारी होगी अधिसूचना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए मतदान 27 फरवरी को होगा। जारी पत्र में बताया गया है कि राज्य सभा सदस्य अनिल बलूनी का 02 अप्रैल को कार्यकाल पूर्ण कर रहे हैं। उनके समाप्ति के उपरान्त होने वाली रिक्ति की पूर्ति के लिए 08 फरवरी (गुरुवार) को अधिसूचना जारी की जायेगी और उसी दिन से नामांकन से संबंधित प्रक्रिया आरम्भ हो जायेगी। नाम निर्देशन पत्रों की संविक्षा की अंतिम तारीख 15 फरवरी होगी और नाम वापस लेने की तारीख 20 फरवरी होगी।