उत्तराखंड: यहां गुलदार का आतंक, लगा नाइट कर्फ्यू, बच्चों के स्कूलों में अवकाश घोषित

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदानों तक गुलदार का आतंक बना हुआ है। जो एक बड़ा चिंता का विषय है। वही श्रीनगर गढ़वाल में गुलदार के आतंक के चलते नाइट कर्फ्यू लगा है।

आदमखोर गुलदार का आतंक

इसके अलावा खिर्सू ब्लॉक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया। मिली जानकारी के अनुसार श्रीनगर गढ़वाल में गुलदार के डर से जिला प्रशासन ने श्रीनगर नगर क्षेत्र सहित एक दर्जन गांवों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। कर्फ्यू सात फरवरी से नौ फरवरी तक शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक रहेगा। इसके अलावा बुधवार को अवकाश घोषित किया गया था। श्रीनगर और पौड़ी गढ़वाल में गुलदार अब तक दो बच्चों को अपना निवाला बना चुका है।

यहां लगा नाइट कर्फ्यू

डीएम पौड़ी के निर्देशों पर श्रीनगर नगर क्षेत्र के साथ ही ग्राम श्रीकोट, ढिक्वाल गांव, सरणा, बुघानी, जलेथा, भटोली, ग्वाड़, रैतपुर, कोठगी, खिरसू में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। इस कर्फ्यू की अवधि के दौरान रात के समय लोगों का बाहर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।