PhonePe ने लांच किया Indus Appstore, मिलेंगे यह खास फीचर्स

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। फोनपे (PhonePe) ने एक खास ऐप स्टोर लॉन्च किया है।

21 फरवरी को इस ऐप स्टोर को किया लॉन्च

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फोनपे के ऐप स्टोर का नाम इंडस ऐपस्टोर है। PhonePe ने 21 फरवरी को इस ऐप स्टोर को लॉन्च किया है। अब तक यूजर्स को मोबाइल फोन पर किसी भी ऐप को डाउनलोड करने के लिए Google Play Store पर जाना पड़ता है लेकिन अब प्ले स्टोर को लेकर गूगल की मोनोपॉली खत्म होने वाली है। यह ऐप लांच हो गया है। यह ऐप इंडस ऐपस्टोर वेबसाइट पर भी उपलब्ध होने की उम्मीद है। यूजर्स यहां से ऐप को अपने स्मार्टफ़ोन में डाउनलोड और साइडलोड कर सकते हैं।

12 स्थानीय भाषाओं की सुविधा

इस संबंध में कुछ महीने पहले कंपनी ने बयान जारी किया था और कहा था कि, ‘ऐप्स को जल्द ही लॉन्च होने वाले ‘मेड-इन-इंडिया’ इंडस ऐपस्टोर पर लिस्ट किया जाएगा। यह 12 स्थानीय भाषाओं में होगा, जो पूरी तरह से भारतीय यूजर्स के हिसाब से कस्टमाइज होगा। इंडस ऐपस्टोर डेवलपर प्लेटफ़ॉर्म पर ऐप लिस्टिंग पहले वर्ष के लिए निःशुल्क होगी, जिसके बाद मामूली वार्षिक शुल्क लागू होगा। इंडस ऐपस्टोर इन-ऐप भुगतान के लिए डेवलपर्स से कोई प्लेटफ़ॉर्म शुल्क या कमीशन नहीं लेगा। डेवलपर्स अपनी पसंद के किसी भी भुगतान गेटवे को अपने ऐप्स के अंदर एकीकृत करने के लिए स्वतंत्र होंगे।