अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक 20.02.2024 को थाना धौलछीना क्षेत्रान्तर्गत महतगांव कांचुला निवासी एक महिला ने थाना धौलछीना मे सूचना दी कि उसकी सोने की माला कहीं खो गयी है। काफी ढूढ़खोज करने पर भी नही मिल रही है, जिससे महिला काफी परेशान थी।
पति के पास से बरामद हुई माला
जिस पर थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार द्वारा महिला की परेशानी को समझते हुए पुलिस टीम को महिला के सोने की माला की ढूढ़खोज हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा ढूढ़खोज व पूछताछ आदि करने पर सोने की माला महिला के पति के पास से बरामद की गयी। पति से पूछताछ करने पर उसके द्वारा नशे की हालत में माला को अपने पास रखना बताया गया। माला को महिला के सुपुर्द करते हुए उसके पति की आवश्यक काउंसलिंग कर नशा छोड़ने व भविष्य में ऐसा कृत्य न करने की सख्त हिदायत दी गयी।