रानीखेत के गोविन्द सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय में आखिर ढाई साल बाद फिजिशियन की नियुक्ति हो गई है। जिसके बाद अब इससे मरीजों को राहत मिलेगी। इससे पहले साल 2019 की शुरूआत में रानीखेत राजकीय चिकित्सालय के एकमात्र फिजिशियन का स्थानांतरण किया गया था। जिसके बाद से उपमंडल का सबसे बड़ा अस्पताल बिना फिजिशियन के संचालित हो रहा था। जिससे फिजिशियन के अभाव में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
कांग्रेस ने किया था वृहद आंदोलन-
इसके लिए इसी साल मार्च में फिजिशियन की नियुक्ति सहित विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेस ने वृहद आंदोलन भी किया था। जिसमें ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत के नेतृत्व में आठ दिनों तक कांग्रेस कार्यकर्ता ने चिकित्सालय में धरना-प्रदर्शन किया। इस धरने में विधायक करन माहरा भी डटे रहे।