अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। सांसद अजय टम्टा को अल्मोड़ा लोस सीट से दोबारा प्रत्याशी घोषित किया गया है। जिस पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।
स्वागत में निकाली बाइक रैली
इस मौके पर प्रत्याशी घोषित होने के बाद आज मंगलवार को प्रथम प्रथम बार अल्मोड़ा आगमन पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत में बाइक रैली निकाली और जमकर आतिशबाजी की। जिसमें क्वारब से पार्टी कार्यालय तक रैली बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने इस बार सांसद अजय टम्टा पर विश्वास जताया है। इस बार भी पार्टी रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेगी।
यह लोग रहें मौजूद
यहां स्वागत कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, कपकोट विधायक सुरेश गड़िया, ललित सिंह लटवाल, दर्शन रावत, धमेंद्र बिष्ट, गोविंद सिंह पिलख्वाल, चंदन बहुगुणा, हरीश कनवाल, महिला जिलाध्यक्ष लीला बोरा, राजेंद्र बिष्ट, पंकज जोशी, मनीष, मनोज वर्मा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।