हल्द्वानी: शादीशुदा प्रेमी- प्रेमिका ने खाया जहर, महिला की मौत, जानें क्या है पूरा मामला

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में एक प्रेमी युगल ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की सोची। जिसमें महिला की महिला की मौत हो गई और युवक अस्पताल में भर्ती है।

इलाज के दौरान महिला की मौत

मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में बनभूलपुरा स्थित साबित्री कॉलोनी निवासी राजेश गुप्ता ने बताया कि वह यहां मकान में चार महीने से किराए पर रह रहे हैं। उनकी पत्नी लता का क्षेत्र के ही रहने वाले वसीम से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बताया कि रविवार को वसीम की पत्नी फिरदौस अपनी एक महिला साथी के साथ उसके घर पहुंची और लता को जबरन अपने साथ घर ले गईं। जिसके बाद शाम को उन्हें सूचना मिली कि वसीम ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। साथ ही उनकी पत्नी का भी अस्पताल में इलाज चल रहा था। उसने भी जहरीला पदार्थ खा लिया था। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।महिला के तीन बच्चे हैं।

जांच में जुटी पुलिस

वहीं इस मामले में राजेश ने वसीम और फिरदौस पर लता से मारपीट, प्रताड़ित करने और जहरीला पदार्थ खाने को उकसाने का आरोप लगाया है। केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रहीं हैं।