2,795 total views, 2 views today
जेईई एडवांस्ड परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को घोषित हो चुके हैं। जिसमें उत्तराखण्ड के होनहारों ने भी सफलता पाई है। जेईई एडवांस्ड परीक्षा में द्वाराहाट के कांडे गांव निवासी होनहार छात्र राजीव कांडपाल ने शानदार सफलता हासिल की है।
बगैर कोचिंग की पढ़ाई-
राजीव कांडपाल ने इस सफलता से पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। राजीव ने बगैर कोचिंग के घर पर पढ़ाई करके ही यह सफलता हासिल की है। राजीव ने पाटी चंपावत स्थित विवेकानंद विद्या मंदिर से इंटरमीडिएट किया है। उनकी सफलता पर प्रधानाचार्य शेर सिंह बिष्ट सहित क्षेवासियों ने खुशी जताते हुए शुभकामनाएं दीं हैं। राजीव के पिता दिनेश चंद्र कांडपाल डॉ. लीलाधर भट्ट विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज में गणित के प्रवक्ता है जबकि माता गीता कांडपाल गृहणी हैं।
ऑल इंडिया स्तर पर हासिल की इतनी रेंक-
राजीव ने परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 14901वीं रेंक हासिल हुई है। जबकि जीईएनईडब्लूएस में उनकी 1957वीं रेंक आई है। इससे पूर्व उन्होंने जेईई मेंस की परीक्षा में भी ऑल इंडिया स्तर पर 96 परसेंटाइल के साथ 37552वीं रेंक प्राप्त की थी।
More Stories
अल्मोड़ा: युवा जन संघर्ष मंच अल्मोड़ा द्वारा बाबा गंगनाथ मंदिर में माघी खिचड़ी का किया गया आयोजन
बागेश्वर: जन समस्याओं के निराकरण हेतु जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित,17 समस्यायें हुई पंजीकृत
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (7 फ़रवरी, मंगलवार, फाल्गुन, कृष्ण, पक्ष, द्वितीय, वि. सं. 2079)