IPL 2024: इंतजार खत्म, जारी हुआ आईपीएल का पूरा शेड्यूल, देखें कहां खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

आईपीएल का मेला शुरू हो गया है। दुनिया भर में आईपीएल के दीवाने हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन शुरू हुआ है। बीसीसीआई ने लोकसभा चुनाव के चलते सिर्फ 21 दिन का शेड्यूल ही जारी किया था। जिसके बाद अब आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

26 मई को होगा फाइनल

2024 का आईपीएल सीज़न 22 मार्च से शुरू होकर 26 मई को समाप्त होगा, जिसमें पूरे भारत में विभिन्न स्थानों पर 74 मैच खेले जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टूर्नामेंट का फाइनल रविवार 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही खेला जाएगा। अब बचे हुए मैचों के ऐलान के साथ इस बात पर भी मुहर लग गई है कि पूरा आईपीएल 2024 सीजन भारत में ही खेला जाएगा।