हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव 2024: 85 से अधिक उम्र और दिव्यांग मतदाता पोस्टल बैलेट से करेंगे मतदान

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। लोकसभा चुनाव जल्द होने वाले है। जिसमें इस बार‌ भारत निर्वाचन विभाग ने 85 से अधिक उम्र और दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा और विकल्प दिया है।

लोकसभा चुनाव 2024

मिली जानकारी के अनुसार इस विकल्प के बाद जिले में अब तक छह विधानसभाओं से दिव्यांग और 85 से अधिक उम्र वाले 4700 लोगों ने पोस्टल बैलेट के लिए आवेदन किया है। यह संख्या आगे बढ़ सकती है। जिसमें हल्द्वानी में 175 मतदाता पोस्टल बैलेट से मत देंगे। इसके लिए आठ से 10 अप्रैल के बीच टीम घर जाएगी और पोस्टल बैलेट से मतदान कराएंगी।