उत्तराखंड: 12वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों को गणित में मिलेंगे इतने बोनस अंक

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा कुछ दिनों पहले सम्पन्न हो गई है। जिसके बाद अब मूल्यांकन का कार्य शुरू हो गया है।

उत्तराखंड बोर्ड के इतिहास में बोनस अंक देने का यह पहला निर्णय

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने इंटरमीडिएट के गणित के परीक्षार्थियों  के लिए जरूरी खबर सामने आई है।गणित पाठ्यक्रम से बाहर से आए दो सवालों पर बोनस अंक मिलेंगे। इसके लिए बोर्ड ने परीक्षार्थियों को दोनों प्रश्नों की एवज में सात अंक बोनस देने का निर्णय लिया है। उत्तराखंड बोर्ड के के लिए बोनस अंक देने का यह पहला निर्णय लिया गया है।

राजकीय शिक्षक संघ ने इन प्रश्नों पर की थी बोनस अंक की मांग

रिपोर्ट्स के मुताबिक इन प्रश्नों के लिए राजकीय शिक्षक संघ ने बोनस अंक की मांग की उत्तराखंड बोर्ड से की थी। जिसके बाद उत्तराखंड बोर्ड ने गणित प्रश्नपत्र में आए दो प्रश्नों को लेकर जांच कमेटी गठित की थी। इस पर कमेटी ने अपनी रिपोर्ट संस्तुतियों के साथ दी थी। अब इन दो प्रश्नों पर अंक बोनस के रूप में देने का निर्णय लिया गया है।