जरूरी खबर: 01 अप्रैल से इन 800 दवाओं की बढ़ जाएंगी कीमतें, लिस्ट में पेरासिटामोल समेत यह जरूरी दवाएं भी शामिल

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। जल्द 800 दवाओं की कीमतों में भारी उछाल आ सकता है।

दवाओं के दामों में बढ़ोत्तरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कल 1 अप्रैल से इन दवाओं की कीमत बढ़ जाएंगी। इस दवाओं की लिस्ट में पेरासिटामोल, एज़िथ्रोमाइसिन जैसी एंटीबायोटिक्स, एनीमिया-विराधी दवाएं, विटामिन और आयरन शामिल हैं। कोविड-19 की बीमारी में इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं और स्टेरॉयड भी इस लिस्ट में शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में इकोनॉमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक होलसेल प्राइस इंडेक्स (WPI) में सरकार ने कई बदलाव किए है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बढ़ती महंगाई को देखते हुए फार्मा इंडस्ट्री दवाओं की कीमत बढ़ाए जाने की मांग कर रही थी।