उत्तराखंड: बिजली बिल जारी करने के प्रोसेस में बदलाव, अब हर दिन के हिसाब से आएगा बिजली बिल, जाने


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड राज्य में महंगाई आसमान छू रही है। ऐसे में बिजली की बढ़ती कीमतें भी आम जनता के लिए चिंता का विषय हैं। वही अब बिजली से जुड़ी काम की खबर सामने आई है।

बिजली बिल में बदलाव-

उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड यानी यूपीसीएल ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। यूपीसीएल बिजली के बिलों के प्रोसेस में बदलाव करने जा रहा है। अब बिजली का बिल हर दिन के हिसाब से आएगा। उपभोक्ता हर दिन जितनी बिजली खर्च करेगा, उसका ही भुगतान करना होगा। नई व्यवस्था फरवरी से लागू हो सकती है।