उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा कुछ दिनों पहले सम्पन्न हुई है। जिसके बाद अब रिजल्ट का इंतजार है।
सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को जारी किए निर्देश
इसी बीच जरूरी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10वीं की परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम घोषित होने से पहले 11वीं कक्षा में दाखिला मिलेगा। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। बताया है कि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई का नुकसान न हो, इसके लिए 10वीं की परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम घोषित होने से पहले 11वीं में दाखिला दिया जाएगा। इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं।