भारत में ब्रिटेन की नई उच्चायुक्त होंगी लिंडी कैमरून, इसी महीने संभालेंगी कार्यभार

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। ब्रिटेन ने भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया है। ब्रिटेन ने लिंडी कैमरून यह जिम्मेदारी दी है।

ब्रिटेन ने लिंडी कैमरून को भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटेन ने लिंडी कैमरून को भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया है। इस संबंध में बीते गुरूवार को भारत में ब्रिटेन के दूतावास ने यह जानकारी दी। जिसमें बताया कि लिंडी कैमरून को एलेक्स एलिस के उत्तराधिकारी के रूप में भारत गणराज्य में ब्रिटेन का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है। एलिस को कोई अन्य राजनयिक जिम्मेदारी दी जाएगी।”‌ वह इसी महीने अपना कार्यभार संभालेंगी। जो निवर्तमान एलेक्स एलिस का स्थान लेंगी।