अल्मोड़ा स्टेडियम में रोजाना युवा खेल प्रेक्टिस के लिए आते है। ऐसे में बुधवार को स्टेडियम पहुंचे युवाओं को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। जिसमें सुरक्षा गार्ड के युवाओं को मैदान में जाने से रोकने पर विवाद हो गया। जिस पर युवाओं ने नगर मैं जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा कि स्टेडियम में तय मानकों के अनुसार सुविधा नहीं है ऐसे में शुल्क लिया जाना न्याय संगत नहीं है।
शुल्क तय करना सही नहीं-
जिसमें युवाओं को बगैर शुल्क के स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति नहीं दिए जाने की बात कही गई। इससे युवा भड़क गए।उनका कहना था कि यहां प्रैक्टिस करने के लिए अधिकांश निम्न आय वर्ग के परिवारों से जुड़े बच्चे आते हैं। इनमें कई सेना के लिए तैयारी करने वाले गांव से आए युवा शामिल हैं। ऐसे में प्रवेश के लिए 600 से 900 रुपये की फीस तय करना उचित नहीं है। प्रदर्शनकारियों में कुछ का कहना था कि पिछले साल तक 150 रुपये फीस ली जाती थी लेकिन अब इसकी राशि कई गुना बढ़ा दी गई है। इसको सहन नहीं किया जाएगा। बाद में खेल विभाग की ओर से उन्हें प्रशिक्षण की अनुमति दे दी गई।