वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट और खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बुधवार को मेडिकल स्टोरों के साथ ही सामान्य दुकानों का भी औचक निरीक्षण किया।
इनके लिए जारी किए निर्देश-
जिसमें अधिकारियों ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ( डीएलएसए) के सचिव रवि शंकर मिश्रा के निर्देश पर यह कार्रवाई की। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि बाड़ेछीना और पनुवानौला के दुकानों में कुछ एक्सपायरी खाद्य पदार्थ प्राप्त हुए। इस पर संबंधित दोनों विक्रेताओं को एफएसएस एक्ट 2006 की धारा 32 के तहत नोटिस जारी किया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने भी प्रतिष्ठानों में एक्सपायरी बॉक्स आवश्यक तौर पर रखने को भी कहा गया है।