स्विटजरलैंड घूमने आए‌ कपल को लगा झटका, ट्रिप से ज्यादा आया मोबाइल बिल

देश दुनिया की खबरों से हम आपको‌ रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर सामने लाए हैं। एक कपल को मोबाइल कंपनी ने इतना महंगा बिल थमा दिया, कि जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।

थमाया इतना महंगा बिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्लोरिडा के रहने वाले एक कपल ने स्विटजरलैंड घूमने का प्लान बनाया। यहां कपल ने शानदार ट्रिप भी खुब अच्छे से बिताया। जिसके बाद ट्रिप बिता कर जब कपल वापस लौटा तो फोन कंपनी के बिल ने उनके होश उड़ा दिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक एबीसी एक्शन न्यूज के मुताबिक टी मोबाइल कंपनी ने उन्हें 143,442.74 डॉलर का बिल भेज दिया। जिससे कपल के होश उड़ गए।

कपल ने ली कानूनी मदद

रिपोर्ट्स के मुताबिक जानकारी के अनुसार बताया है कि कपल करीब तीस साल से टी मोबाइल का ही कस्टमर है। उन्होंने विदेश जाने से पहले डाटा प्लान्स के बारे में दरियाफ्त भी की थी। तब उन्हें बताया गया कि उनका प्लान कवर है। लेकिन वापस लौटते ही उन्हें भारी भरकम बिल देखने को मिला। जबकि उन्होंने इस दौरान सिर्फ 9.5 गीगा बाइट्स डाटा ही यूज किया था। तब कंपनी ने कहा कि यह बिल ठीक है। जिसके बाद कपल ने कानूनी सहायता ली‌ और बिल को चैलेंज किया। तब कंपनी ने रिस्पॉन्स दिया और कपल को उनकी रकम वापस मिल सकी।