अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है।
प्लेसमेंट सेल खोलने के साथ छात्र-छात्राओं को दी जाएगी ट्रेनिंग
मिली जानकारी के अनुसार एसएसजे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को अब अपने ही कॉलेज के जरिए नौकरी के अवसर मिलेंगे। विद्यार्थियों को बाहर शहरों में नहीं परेशान होना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार इसके लिए एसएसजे विवि की ओर से विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट सेल खोलने की तैयारी चल रही है। जिसके बाद इसके खुलने से कंपनियां खुद परिसरों में आकर योग्य अभ्यर्थी का चयन करेंगी। जिसमें विवि के चारों परिसर अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चम्पावत में प्लेसमेंट सेल का गठन होने जा रहा है। वहीं डॉ. अरशद हुसैन को प्लेसमेंट सेल का निदेशक बनाया गया है। अल्मोड़ा के बाद अन्य तीन परिसरों में भी निदेशक बनाए जाएंगे। इससे विद्यार्थियों को अच्छे करियर के अवसर मिलेंगे।