आज 27 अप्रैल 2024 है। आईपीएल का मेला शुरू हो गया है। दुनिया भर में आईपीएल के दीवाने हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन शुरू हुआ है। आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 2024 का आईपीएल सीज़न 22 मार्च से शुरू होकर 26 मई को समाप्त होगा, जिसमें पूरे भारत में विभिन्न स्थानों पर 74 मैच खेले जाएंगे, टूर्नामेंट का फाइनल रविवार 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही खेला जाएगा।
इन टीमों का होगा मुकाबला
आज 27 अप्रैल 2024 को दो मैच खेले जाएंगे।इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का यह मैच आज दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा। दूसरा मैच लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा।
मैच का समय
मैच भारतीय समय के अनुसार आज शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे। टॉस का सिक्का आधे घंटे पहले उछाला जाएगा। वहीं, दिन के मैच 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे।
कल कौन जीता
पंजाब किंग्स ने टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे सफल रनचेज किया है। पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 262 रनों का टारगेट हासिल किया और मैच जीता। कोलकाता ने पंजाब को जीत के लिए 262 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 8 गेंद बाकी रहते हासिल किया। टी20 क्रिकेट और आईपीएल के इतिहास का ये सबसे सफल रनचेज रहा।