अप्रैल का महीना जाने वाला है और मई की शुरुआत होने वाली है। इसके साथ ही गर्मी में तेजी से इजाफा होने लगा है।
उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने राज्य में अप्रैल, मई व जून माह में तापमान सामान्य से अधिक रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। गर्मी बढ़ने से लोग बेहाल हैं। मैदानी क्षेत्रों में शुष्क मौसम और सुबह से ही चटख धूप खिल रहीं हैं। आज मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को दून में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाये रहेंगे। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, चमोली, पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
अल्मोड़ा का आज का मौसम
अल्मोड़ा में आज धूप खिलने के साथ हवाएँ चलने के आसार हैं। कुछ दिनों से मौसम में बदलाव जारी है।