April 25, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: अल्मोड़ा निवासी दंपति ने श्री बदरी- केदार मंदिर में दान कर दी अपनी दो करोड़ की वसीयत

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के आवास-विकास कालोनी ऋषिकेश निवासी शंकर लाल शाह और उनकी पत्नी ने श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के नाम अपनी वसीयत कर दी है।

मूल रूप से द्वारहाट जिला अल्मोड़ा के निवासी हैं शाह दंपति-

दंपति ने अपने मकान की वसीयत समिति के नाम पर कर दी। इस मकान का बाजार मूल्य (अनुमानित) करीब दो करोड़ रुपये है। शंकर लाल शाह ओएनजीसी से चीफ इंजीनियर पद से रिटायर हुए है। लंबे समय से आवास विकास ऋषिकेश में रहते है। मूल रूप से द्वारहाट जिला अल्मोड़ा के निवासी हैं।

मन्दिर समिति ने की स्वीकार-

इस संबंध में मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि कुछ दिन पहले इस संबंध में शाह ने श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय से अपने मकान की वसीयत मंदिर समिति के नाम करने की इच्छा जतायी। जिसे समिति ने स्वीकार कर लिया था।