उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में स्पेशल लंग क्लीनिक शुरू हो गया है। जिसमें क़्लीनिक का संचालन प्रत्येक शुक्रवार को किया जाएगा। जिसमें शुक्रवार को अपराह्न दो से चार बजे तक संचालित होगा। इस क्लीनिक में केवल वही मरीज देखे जाएंगे। जिसमें एम्स में सभी तरह की आधुनिक मेडिकल सुविधाएं और विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उपलब्ध है।
उत्तराखंड में बढ़ रहे हैं फेफड़ों की बीमारी के मरीज-
उत्तराखंड में लंग कैंसर के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है। वर्तमान में एम्स ऋषिकेश में इस बीमारी से ग्रसित औसतन 40 से 50 मरीज प्रति माह आ रहे हैं। हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है।