March 21, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

टोक्यो पैरालंपिक – 50 मीटर पिस्टल शूटिंग इवेंट में गोल्ड और सिल्वर हुआ भारत के नाम

 3,974 total views,  2 views today

टोक्यो मे चल रहे पैरालंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन बरक़रार है। और इसके साथ ही भारत पदक तालिका में 34वें स्थान पर आ गया है।

मनीष ने गोल्ड अपने नाम किया

पैरालिंपिक में भारत के पैरा-शूटरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 सिंतबर को देश के नाम 2 और मेडल पक्के कर लिए हैं। भारत के पैरा-शूटर मनीष नरवाल ने शूटिंग P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल SH1 इवेंट में गोल्ड अपने नाम कर लिया है।  क्वॉलिफिकेशन राउंड में मनीष नरवाल 533 अंकों के साथ सातवें स्थान पर रहे थे।

सिंहराज ने सिल्वर अपने नाम किया

इसी मुकाबले में भारत के ही पैरा-शूटर सिंहराज ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीत लिया है।क्वॉलिफिकेशन राउंड में 536 अंकों के साथ सिंहराज चौथे नंबर पर रहे थे।