अल्मोड़ा जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम को लेकर जरूरी खबर है। अल्मोड़ा जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में देश दुनिया से श्रद्धालु दर्शन को उमड़ते है। इन दिनों भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन को पंहुच रहें हैं।
एक बार फिर लोगों को जंगल बचाने के लिए आना होगा आगे
यहां जागेश्वर मंदिर के साथ यहां के दारूक वनों का भी लंबा इतिहास रहा है। ऐसे में मास्टर प्लान के तहत हो रहे सड़क चौड़ीकरण के लिए करीब 1000 देवदार के पेड़ों को काटने की बात सामने आ रहीं हैं। हाल फिलहाल इस पर रोक लगी है। वही अब देवदार के पेड़ों को बचाने के लिए इंडियन यूथ फेडरेशन उत्तराखंड ने सेव जागेश्वर फॉरेस्ट अभियान शुरू किया है।
किया जागरूक
जानकारी के अनुसार बीते कल रविवार को लोगों से जन विरोधी फैसले के खिलाफ एकजुट होने की अपील की गई। युवाओं ने कहा कि सरकार ने अभी तक रोड चौड़ीकरण के लिए लगभग 1000 पेड़ काटने के फैसले को निरस्त नहीं किया है। कहा कि इस आदेश पर समीक्षा की बात की है, जबकि इस फैसले को तुरंत रद्द करना चाहिए था।
यह रहें मौजूद
इस दौरान दीपांशु पांडे, खुशी कनवाल, नाजिम अली, ममता, वसीम, ममता, विद्या कनवाल, नीलम, वैष्णवी, रुद्र, अमित सिंह, निकिता, हिमांशु, धीरज, मयंक आदि मौजूद रहे।