उत्तराखंड: चारधाम यात्रा 2024: तीर्थयात्रियों में खासा उत्साह, चारधाम यात्रा पंजीकरण पंहुचा 22 लाख पार

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का कल 10 मई से आगाज होने वाला है। जिसमें यात्रा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया अनिवार्य है। चारधाम यात्रा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंजीकरण करवा रहे हैं।

चारधाम यात्रा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चारधाम यात्रा पंजीकरण का आंकड़ा बुधवार को 22 लाख पार हो गया। यमुनोत्री के लिए तीन लाख 44 हजार 150, गंगोत्री के लिए तीन लाख 91 हजार 812, केदारनाथ के लिए सात लाख 60 हजार 254, बदरीनाथ के लिए छह लाख 58 हजार 486 और हेमकुंड साहिब के लिए 45 हजार 959 पंजीकरण हो चुके हैं। बुधवार को दिनभर में 59 हजार 804 पंजीकरण दर्ज किए गए हैं। केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 10 मई को खुल रहे हैं। जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुल रहे हैं।