Sports News: भारतीय फुटबॉल दिग्गज सुनील छेत्री ने किया संन्यास का ऐलान, इस दिन खेलेंगे आखिरी इंटरनेशनल मैच


स्पोर्ट्स जगत से जुड़ी खबर सामने आई है।भारतीय स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री ने 16 मई गुरूवार को सन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।

सन्यास का फैसला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके अपने सन्यास का ऐलान किया है। सुनील छेत्री ने वीडियो शेयर कर कहा कि पिछले 19 सालों में मुझे जो चीजें याद हैं। वह है ड्यूटी, प्रेशर और आपार खुशी का बैलेंस‌। मैंने निजी तौर पर कभी नहीं सोचा कि यही वो खेल है, जो मैंने देश के लिए खेला, मैं जब भी नेशनल टीम के साथ ट्रेनिंग करता हूं तो उससे एंजॉय करता हूं। बताया जब उन्होंने संन्यास लेने का तय किया तो उन्होंने सबसे पहले अपने माता-पिता और पत्नी को इस बारे में जानकारी दी। जिसमें उन्होंने 9 मिनट का वीडियो पोस्ट किया। वीडियो शेयर करते हुए वह भावुक भी दिखे।

इस मैच के बाद फुटबॉल के फील्ड को कह देंगे अलविदा

रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर में भारत और कुवैत की टीमें 6 जून को आमने-सामने होगी। वह 6 जून को कुवैत के खिलाफ होने वाले फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफिकेशन मैच के बाद फुटबॉल के फील्ड को अलविदा कह देंगे। जो भारतीय कप्तान सुनील छेत्री का आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा।

शानदार करियर

सुनील छेत्री का करियर तकरीबन 20 साल लंबा रहा।  39 वर्षीय इस भारतीय फुटबॉलर ने 12 जून 2005 को पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया और उसी मैच में भारत के लिए अपना पहला गोल भी दागा था। उन्होंने अपने इस शानदार करियर में भारत के लिए 145 मैच खेले, जिसमें 93 गोल दागे।