अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लॉक में पिछले दो हफ्तों से रहस्यमय बीमारी का प्रकोप बना हुआ है। जिसमें अब तक 07 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से ज्यादा लोग बीमार हैं।
टीम पंहुची गांव
मिली जानकारी के अनुसार यहां विवड़ी, धुराटाक, मला, खेती आदि गांवों में इस वायरल फीवर का प्रकोप बना हुआ है। गांवों में डर फैला है, लोग पानी भी घबराकर पी रहे हैं। इस घटना पर तुरंत ध्यान देते हुए डॉक्टरों की टीमों को गांवों में भेजा गया। जांच में सामने आया कि यह कोई रहस्यमयी बीमारी नहीं, बल्कि गंदे पानी से फैला बैक्टीरियल संक्रमण है। जो लोगों बुजुर्गों की जान ले रहा है। जानकारी के अनुसार ब्लॉक के जिन गांवों में लोग बीमार पड़े हैं, वहां की पानी सप्लाई व्यवस्था खराब मिली। जिस टैंक से गांवों में पानी भेजा जाता है, उसमें कोलीफार्म बैक्टीरिया पाया गया है। इसकी रिपोर्ट जल संस्थान को भेज दी गई है। पानी का क्लोरीनेशन कर इसे साफ कर दिया गया है। यह वही बैक्टीरिया है जो मलजन्य संक्रमण में टाइफाइड, डायरिया, हैजा जैसी बीमारियां फैला सकता है।
पानी उबालकर पीने की सलाह
लोगों ने बताया कि यह पानी ऊर्धेश्वर में बने टैंक से गांवों तक पहुंचता है। कई महीनों से शिकायतें की जा रही थीं, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। लोगों को पानी उबालकर पीने की सलाह दी गई है।