नाबालिगों की सुरक्षा के लिए इंस्टाग्राम में लागू होंगे यह नए कंटेंट नियम, हानिकारक, अनुचित सामग्री से दूर रहेंगे बच्चे, देखें बदलाव

आज के समय में तेजी से सोशल मीडिया का इस्तेमाल बढ़ रहा है। युवाओं में इसका काफी क्रेज है। इसमें छोटे‌ बच्चे भी शामिल हैं। इसी पहल के तहत अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम किशोरों के लिए सुरक्षित बनने की दिशा में नया बदलाव करेगा।

बताया यह खास उद्देश्य

यह एक एक व्यापक सुरक्षा नीति है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस पर बीते कल मंगलवार को मेटा ने एक व्यापक सुरक्षा नीति की घोषणा की। जिसके तहत अब हर टीन अकाउंट को डिफॉल्ट रूप से ‘PG-13’ मोड में रखा जाएगा। इसका उद्देश्य युवाओं को अनुचित और हानिकारक सामग्री से दूर रखना है, जो अक्सर सोशल मीडिया की खुली दुनिया में उनकी मानसिक और भावनात्मक स्थिति को प्रभावित करती है।

परिजनों को मिलेगा नियंत्रण

इस नई नीति के तहत किशोरों के अकाउंट अपने आप उन पोस्ट से दूर रहेंगे, जिनमें अश्लीलता, नशीले पदार्थों का प्रचार, हिंसक भाषा या खतरनाक स्टंट्स दिखाए जाते हैं। साथ ही कंपनी के अनुसार, किशोर अब बिना पैरेंटल अप्रूवल के इन सेटिंग्स में बदलाव नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा मेटा ने माता-पिता को अधिक नियंत्रण देने के लिए एक और विकल्प ‘Limited Content’ सेटिंग का जोड़ा है। PG-13 नीति अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैट्स पर भी लागू होगी।