अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में नगरों से लेकर गांवों तक गुलदार का आतंक बना हुआ है। जंगलों में लगती आग से गुलदार आबादी की ओर आने लगे हैं। आबादी की जगहों में गुलदार आतंक का पर्याय बने हुए है।
गौशाला में घुसा गुलदार
इसी बीच हवालबाग विकासखंड के ग्राम पंचायत सैनार से एक घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार यहां जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत सैनार में बीते रविवार देर शाम मदन सिंह बिष्ट के आवासीय मकान के निचले हिस्से में बनी गौशाला में गुलदार घुस गया। तभी गुलदार ने बछड़े पर हमला कर दिया। आहट होने पर मदन सिंह की बेटी गौशाला में गई तो गुलदार ने उस पर हमला करने का प्रयास किया। युवती ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद से इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
घटना स्थल पर लगे ट्रैप कैमरे
जिसके बाद गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने घटना स्थल पर ट्रैप कैमरे लगा दिए है। साथ ही गश्त की जा रहीं हैं। लोगों को भी एहतियात बरतने के लिए कहा गया है।