अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस द्वारा लगातार नशे के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
नशे पर पुलिस की कार्यवाही
इसी क्रम में पुलिस ने शनिवार तड़के स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक शनिवार तड़के करीब तीन बजे टीम करबला से बेस की ओर गश्त पर थी। इस दौरान बेस तिराहे से एक युवक आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर युवक ने भागने का प्रयास किया। संदिग्धता लगने पर पुलिस टीम ने युवक का पीछा किया। करीब 200 मीटर की दूरी पर पुलिस ने युवक को पकड़ा। पूछताछ में युवक ने अपना नाम दीपक सिह बिष्ट 24 साल निवासी स्यालीधार अल्मोड़ा बताया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 7.30 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जो स्मैक का आदी है और स्मैक को बेचने के लिए ले जा रहा था।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोतवाल जगदीश सिंह देउपा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।