आओ हम सब योग करें अभियान
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा द्वारा डॉक्टर नवीन भट्ट के संरक्षण में नियमित रूप से नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
योग का अभ्यास कराया
“योग विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आओ हम सब योग करें अभियान में आप सभी का स्वागत है”। योग प्रशिक्षक- गीतांजली सतवाल ने योग केंद्र – सरस्वती शिशु मंदिर जीवन धाम अल्मोड़ा में आज दिनाँक – 27-05-2024 योगाभ्यास कराया।
बढ़ चढ़कर किया प्रतिभाग
योग प्रशिक्षक अंकित सिंह बिष्ट ने आज योग शिविर के 7 दिन सोमवार को गंगनाथ मंदिर में आर्मी की तैयारी कर रहे बच्चों को योग अभ्यास कराया तथा इनके लाभ व सावधानियां के बारे में बताया। योग शिविर में क्षेत्र के लोग बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं और उन्हें लाभ भी हो रहा है। आज शिविर में अंनू,मेघा,पंकज योगेश, उर्मिला,भाषा,गुजन, गैरव, मुकेश, पवन,राहुल उपस्थित रहें।
बच्चों ने बढ़ चढ़कर किया प्रतिभाग
योग प्रशिक्षक खुशबू तिवारी ने आज योग शिविर के 7 दिन सोमवार को मिनेर्वा रेज़ चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल में प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, का अभ्यास बच्चों को कराया तथा इनके लाभ व सावधानियां के बारे में बताया। योग शिविर में क्षेत्र के लोग बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं और उन्हें लाभ भी हो रहा है। आज शिविर में अंनू,मेघा,पंकज योगेश, उर्मिला,भाषा,गुजन, गैरव, मुकेश, पवन,राहुल उपस्थित रहें।
योग की भूमिका पर रखें अपने विचार
योग प्रशिक्षक. सन्तोष बिष्ट ने आज योग शिविर के सातवें दिन स्कूल प्राथमिक विद्यालय धामस में आसनों का अभ्यास कराया तथा इनके लाभ व सावधानियां के बारे में बताया। योग शिविर में विद्यार्थी बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं तथा स्कूल के प्राचार्य ने वर्तमान समय में योग की भूमिका पर अपने विचार रखते हुए छात्र-छात्राओं को योग की प्रति जागरूक किया। साथ ही स्कूल के शिक्षक व कर्मचारी भी कार्यक्रम की प्रशंसा कर रहे हैं व बता रहे हैं।