स्पोर्ट्स जगत से जुड़ी खबर सामने आई है।भारतीय स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री ने कुछ दिनों पहले 16 मई को सन्यास लेने का ऐलान किया था। जिसके बाद अब उन्होंने बीते कल गुरुवार को कुवैत के खिलाफ फीफा विश्व कप 2026 क्वालिफायर मुकाबले के साथ ही अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कह दिया है।
सुनील छेत्री ने लिया अंतराष्ट्रीय मैच से संन्यास
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर में भारत और कुवैत की टीमें 6 जून को आमने-सामने रहीं। क्वालिफायर के अहम मुकाबले में भारत और कुवैत की टीमों ने ड्रॉ खेला। मैच के बाद छेत्री काफी भावुक नजर आए। भारतीय टीम ने छेत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। यह ऑनर लेने से पहले भी छेत्री काफी भावुक हो गए। उन्होंने आंसू पोंछते हुए पूरे ग्राउंड का लैप लिया। हाथ जोड़कर छेत्री ने सभी को शुक्रिया कहा।
शानदार फुटबॉल करियर
सुनील छेत्री का करियर तकरीबन 20 साल लंबा रहा। 39 वर्षीय इस भारतीय फुटबॉलर ने 12 जून 2005 को पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया और उसी मैच में भारत के लिए अपना पहला गोल भी दागा था। उन्होंने अपने इस शानदार करियर में भारत के लिए 145 मैच खेले, जिसमें 93 गोल दागे। उनके नाम भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने और सबसे अधिक गोल करने का रिकॉर्ड है।