ब्रेकिंग: लोकसभा चुनाव के बाद अब उपचुनाव की बारी, 7 राज्यों के 13 विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान

देश दुनिया की खबरों से हम आपको‌ रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। कुछ दिनों पहले लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित हुए। वहीं बीते कल नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली।

जारी हुई आधिसूचना

जिसके बाद अब उपचुनावों की बारी आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्य प्रदेश, हिमाचल और पंजाब समेत उत्तराखंड में उपचुनाव होने है। जिसके लिए उपचुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है। निर्वाचन आयोग ने 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा की है।

10 जुलाई को होगा मतदान

रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर सीट पर 10 जुलाई को मतदान होगा जबकि मतगणना 13 जुलाई को होगी। दरअसल बद्रीनाथ सीट राजेंद्र सिंह भंडारी के इस्तीफे के कारण और मंगलौर सीट सरवत करीम अंसारी के निधन के चलते खाली थी। इसके साथ ही दो जिलों में हरिद्वार और चमोली में फिर आचार संहिता लागू होने जा रही है।

देखें चुनाव कार्यक्रम

चुनाव के लिए अधिसूचना 14 जून को जारी की जाएगी। नामांकन की अंतिम तिथि – 21 जून होगी। नामांकन पत्रों की जांच – 24 जून को होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि – 26 जून  है।विधानसभा उप चुनाव की तिथि – 10 जुलाई है।
मतगणना की तिथि – 13 जुलाई है।