उत्तराखंड: यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार का फूंका पुतला, नीट परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए उठाई यह मांग

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के रुद्रपुर में नीट परीक्षा में धांधली को लेकर कांग्रेसियों ने विरोध जताया।

कहीं यह बात

जिस पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीडी चौक पर प्रदर्शन कर राज्य एवं प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। कांग्रेसियों ने कहा कि नीट परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली से भाजपा सरकार का बेरोजगार विरोधी चेहरा एक बार फिर सामने आ चुका है। उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी। जिसमें 23 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए। कहा कि परीक्षा का रिजल्ट 14 जून को आना था, लेकिन यह जल्दबाजी में यह रिजल्ट 4 जून को एक घोषित कर दिया गया। पहले नीट परीक्षा पेपर लीक की खबर आई थी। अब रिजल्ट में गड़बड़ी से देश के लाखों युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है।

सीबीआई जांच की मांग

जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नीट परीक्षा में हुई धांधली की सीबीआई जांच कराने की मांग की और दोषियों को सख्त सजा देने की भी मांग की।