हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज से जुड़ी राहत की खबर है।
मरीजों के लिए राहत की खबर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अस्पताल को 05 एसआर और 17 जेआर समेत 22 चिकित्सक मिले हैं। जो एसआर सर्जरी, बायोकेमेस्ट्री और माइक्रो बायलॉजी विभाग में तैनात हांगे। बताया कि नियुक्त डॉक्टरों में पांच सीनियर रेजिडेंट में तीन सर्जरी विभाग को, एक बायोकेमेस्ट्री और एक माइक्रो बायलॉजी के लिए मिले है। जूनियर रेजीडेंट के चयनित डॉक्टरों को आकस्मिक, न्यूरो, ऑर्थो, गायनी आदि विभागों में भेजा जाएगा। लंबे समय से खाली पदों पर डॉक्टरों की नियुक्ति हो गई है। इससे मरीजों को फायदा मिलेगा।